logo

पेट्रोल की किल्लत ने किसानों की बढ़ाई परेशानी, कृषि उपकरणों के ठप पड़ने से प्रभावित हुई बोवाई

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में पेट्रोल की किल्लत लगातार बनी कि है। हालांकि अब जिले के कपकोट को छोड़ कर पेट्रोल पंप में थोड़ा सही पर पेट्रोल उपलब्ध है। कपकोट में तीन दिन से पेट्रोल नहीं मिल रहा है। पेट्रोल की किल्लत के चलते गेलन, बोतलों में तेल देने में रोक से किसान परेशान हो गए हैं। अभी किसानों को खेती के लिए पेट्रोल डीजल की सख्त जरूरत होती है। लेकिन उनको तेल नही मिलने से खेती नही हो पा रही है। बता दे कि जिले के 11 पेट्रोल पंपों में से एक पंप खराब है। शेष 10 पंपों में से कपकोट के पेट्रोल पंप को छोड़ दिया जाए तो अन्य पंपों में कल तक पेट्रोल उपलब्ध था। लेकिन कपकोट के पेट्रोल पंप में 16 जून से पेट्रोल नहीं मिल रहा है। कपकोट भराड़ी स्थित पंप में 1267 लीटर पेट्रोल है जिसे पूर्ति विभाग ने रिजर्व में रखवा रखा है। जिस वजह से वहां के टैक्सी चालक व स्थानीय लोग पेट्रोल न मिलने से परेशान हो गए हैं। और पेट्रोल के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

पूर्ति विभाग की गेलन और बोतलों में तेल न देने पर रोक लगा दी है जिस वजह से पॉवर ट्रिलर का प्रयोग करने वाले किसान परेशान हो गए हैं। किसानो ने बताया कि पॉवर ट्रिलर पेट्रोल से चलता है। गेलन में पेट्रोल न मिलने से भारी दिक्कत आ गई है। एसडीएम व प्रभारी डीएसओ बागेश्वर हरगिरी ने बताया कि कपकोट को छोड़कर अन्य सभी पंपों में कल पेट्रोल उपलब्ध था। कपकोट के पंप के लिए पेट्रोल का टैंकर रवाना हो चुका है। आज कपकोट में पेट्रोल पहुंच जाएगा। गेलन, बोतल में तेल देने पर लगी रोक को लेकर उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक पेट्रोल जमा कर रहे थे। इसको देखते हुए रोक लगाई गई है। इसका असर भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को पेट्रोल की जरूरत होगी तो, इसके लिए संबंधित एसडीएम या उनसे अनुमति ली जा सकती है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp