logo

मशहूर सिंगर केके का हुआ निधन,लाइव कंसर्ट के बाद बिगड़ी थी तबियत।

खबर शेयर करें -

मशहूर गायक केके (53) का कल रात कोलकाता में हुआ निधन। दक्षिण कोलकाता में कंसर्ट परफॉर्म के वक्त उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद वे अपने होटल के लिए निकल गए जहां उनका देहांत हो गया। फिलहाल दिल का दौरा पड़ने से मौत की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगा। केके के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जो सूचना मिलने के बाद दिल्ली से आज कोलकाता पहुंचेंगे। केके के कोलकाता में एक के बाद एक दो कंसर्ट थे। इससे पहले उन्होंने विवेकानंद कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। उन्हें आज दिल्ली लौटना था। केके की मौत की खबर सुनने के बाद उनके फैंस अस्पताल में जुटने लगे। भीड़ को संभालने के लिए अस्पताल के बाहर पुलिस टीम तैनात किया गया है। वर्सेटाइल सिंगर केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में भी गाने रिकॉर्ड किए हैं। एक पार्श्व गायक के रूप में उन्होंने ‘आंखों में तेरी’ (ओम शांति ओम), ‘ज़रा सा’ (जन्नत), ‘खुदा जाने’ (बचना ऐ हसीनो) और ‘तड़प तड़प’ (हम दिल दे चुके सनम) जैसे लोकप्रिय गाने रिकॉर्ड किए। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कालेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। यहां तक कि 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने ‘जोश आफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए गाने श्रोताओं को बहुत ही पसंद आते हैं। केके लाइव शो के लिए भी जाने जाते थे। उनका इंस्टाग्राम पेज हाल ही में आठ घंटे पहले कोलकाता में उनके संगीत कार्यक्रम से अपडेट साझा कर रहा था।

Leave a Comment

Share on whatsapp