logo

जल जीवन मिशन में अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंताओं की लगाई कड़ी फटकार

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों के साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वन भूमि हस्तांतरण के लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करें व वन भूमि हस्तांतरण के जो प्रस्ताव शासन, नोडल एवं भारत सरकार स्तर पर लंबित हैं, उनका विभागीय अधिकारी नियमित फॉलो अप करें। ताकि कोई भी सड़क एवं विकास कार्य वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित न रहे।

बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण मामलों की समीक्षा बैठक करते हुए विभागों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बनाकर वन भूमि के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। ताकि कोई भी सड़क एवं विकास कार्य वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीए लैंड न मिलने के कारण जो प्रस्ताव लंबित है जल्द से जल्द सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए प्रस्ताव ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। वन भूमि हस्तांतरण के जो प्रस्ताव शासन, नोडल एवं भारत सरकार स्तर पर लंबित हैं, उनका विभागीय अधिकारी नियमित फॉलो अप करें। जिन प्रस्तावों में आपत्तियां दर्ज की गई है, उनका त्वरित निराकरण किया जाए। क्षतिपूरक भूमि की आवश्यकता वाले प्रकरणों में भूमि उपलब्ध कराई जाए। ऐसे मामले जिनमें संयुक्त निरीक्षण किया जाना है उनको जल्दी करें। नए प्रकरण को भी शीघ्र ऑनलाइन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वन, लोनिवि व अन्य सड़क निर्माण संस्थाएं आपस में तालमेल बनाकर सड़कों का निर्माण और विकास कार्यो को जनहित में तेजी से पूरा करें। इस दौरान सभी डिविजनों में लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

इधर जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों में अभियान चलाकर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के तहत धरातल पर जाकर स्वंय कार्यों की मॉनिटरिंग करें व अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन योजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गतिमान पेयजल योजनाओं के कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अधूरे पेयजल निर्माण कार्यों एवं हर घर जल सेटिफिकेशन में अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंताओं की कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना आमजनमानस से जुड़ी योजना है इसमें लापरवाही और हीलाहवाली कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। कहा कि जिन योजनाओं में थर्ड पार्टी निरीक्षण हो चुका है, उसकी एटीआर व एफसीआर समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, ख्याली राम, ईई जल निगम वीके रवि, सिंचाई केके जोशी, मनमोहन बिष्ट, लोनिवि संजय पांडे, एके पटेल, सहायक अभियंता बीएस रौतेला सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Share on whatsapp