logo

भूतपूर्व सैनिकों ने असम राइफल्स का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : असम राइफल्स का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सैनिकों ने मिष्ठान वितरित किया। कहा कि भारत के सबसे पुराने अर्ध सैनिक बलों में असम राइफल्स एक है। उन्होंने बलिदानियों को याद किया। कहा कि बल को पूर्वोत्तर का प्रहरी तथा पर्वतीय लोगों का मित्र के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के अस्पतालों को मिले 43 विशेषज्ञ डॉक्टर

तहसील रोड स्थिति एक भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी ने की। उन्होंने कहा कि राइफल्स का स्थापना दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है। कहा कि 1835 में स्थापित असम राइफल्स को कछार लेवी नामक मिलिशिया के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में, स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए असम राइफल्स सबसे दूरस्थ और अविकसित क्षेत्रों में नियुक्त है। सदैव सतर्क तथा विजयी बल पूर्वोत्तर में देश की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करने तथा लोगों को सुरक्षित करने के लिए एक ढाल के रूप में खड़ा है। मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कई जवान बलिदानी भी है। इस अवसर पर नंदन सिंह, कुंदन सिंह, देव सिंह, देव राम, केदार सिंह, हुकुम सिंह, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp