निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सत्र 2024 25 में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान FLN प्रशिक्षण के संबंध में जनपद स्तरीय पी०एम०यू० की ऑनलाइन बैठक का आयोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर की अध्यक्षता में दिनांक 2 अगस्त 2024 को किया गया। ऑनलाइन बैठक का मुख्य एजेंडा सत्र 2024-25 में निपुण विद्यालयों में अनुभवात्मक प्रशिक्षण तथा डायट स्तर पर जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर बोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक श्री विनय कुमार जी ने कहा कि मूलभूत साक्षरता तथा संख्या ज्ञान को प्रत्येक विद्यार्थी की पहुंच तक लाने के लिए मिशन मोड में कार्य करना होगा ताकि सशक्त भारत का निर्माण हो सके। डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने अपने संबोधन में FLN के सभी हितधारकों से अनुभवात्मक प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का आहवान किया। डायट FLN समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष अनुभवात्मक प्रशिक्षण हेतु चयनित 55 निपुण विद्यालयों केप्रधानाध्यापकों के प्रथम फेरे का प्रशिक्षण दिनांक 07 से 09 अगस्त 2024 तक डायट बागेश्वर में संपादित किया जाएगा। इस वर्ष के प्रशिक्षण के प्रमुख बिन्दु प्रधानाध्यापक नेतृत्व क्षमता बिकास, निपुण भारत के लक्ष्य तथा उद्देश्य, बाल पुस्तकालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय में शैक्षिक वातावरण को प्रभावी बनाने वाले कारक पर प्रशिक्षण कार्यशाला केंद्रित रहेगी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, कपकोट श्री चक्षुस्पति अवस्थी, हेम लोहुमी, भुवन चंद्र भट्ट, चंद्रशेखर पाठक, विजय आनंद नौटियाल, दीनदयाल कर्मयाल, कमला ठठोला, दलीप सिंह भाकुनी, मनोज कुमार, विशन गिरी, गणेश पाठक समेत सभी बीआरपी तथा सीआरपी उपस्थित रहे।
