बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा अभियान दूसरे दिन भागीरथी क्षेत्र में पहुंचा। जहां स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्थानीय लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया। जिसमें फड़ कल्याण समिति तथा स्थानीय नागरिको ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि स्वच्छता स्वयं के लिए हैं। घर से लेकर आंगन तथा गांव से लेकर शहर को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कूड़ादानों पर ही जैविक-अजैविक कूड़ा पृथक-पृथक निस्तारित करें। जिससे पर्यावरण मित्रों को भी सहुलियत होगी। वार्ड को स्वच्छ रखने से बीमारियों का भय नहीं होगा। इस दौरान स्वयंसेवियों तथा पर्यावरण मित्रों ने नालियों, रास्तों आदि की सफाई की। इस मौके मनोज कपकोटी, महेश दफौटी, आशा, निशा, सफाई निरीक्षक राजवीर, रजत कुमार, राकेश कुमार, राम गोपाल आदि उपस्थित थे।