logo

उच्च हिमालय में बसे गांवों में पहुंचेगी ऊर्जा निगम की बिजली

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र में उरेडा की बजिली से संचालित गांव अब ऊर्जा निगम की बिजली से रोशन होंगे। इन गांवों को मजबूत करने के लिए सरकार ने चार करोड़, 98 लाख, 96 हजार रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जल्द ही गांवों को इसका लाभ मिलेगा। मालूम हो कि कपकोट तहसील के कई गांव लंबे समय से उरेडा की बिजली से काम चला रहे थे। उन्हें रोशनी के लिए बिजली तो मिल रही थी, लेकिन बिजली से संचालित उपकरण चलाने के लिए बिजली नहीं मिल रही थी। इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया। गत वर्ष मुख्यमंत्री ने गैर विद्युतीकरण क्षेत्र में ऊर्जा निगम की बिजली देने की घोषणा की थी। अब यह घोषणा धरातल पर उतरने जा रही है। शिखर, भनार, जातोली, धाकुड़ी-चिल्ठा, कुंवारी, बोरबलड़ा आदि क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यूटीईटी 2025: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 5 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि सरकार द्वारा इसके लिए प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति दे दी है, जल्द ही उच्च हिमालयी गांव के लोगों बिजली का लाभ मिलेगा।

Share on whatsapp