ऊर्जा निगम ने मजदूर को पहले थमाया 16 हजार का बिल
फ़रवरी 2025 में जैसे तैसे मेहनत मजदूरी कर शिविर में जमा 5 हजार
अब 84,439 रुपये का बिल थमाया मजदूर हुआ हताश
कांडा।
देवतेल गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी शंकर राम के घर में 1किलो वांट का विद्युत संयोजन लगा मजदूर के घर में न फ्रिज है न पंखा न कूलर न अन्य कोई भी ऐसे संसाधन नहीं जिससे की इतना भारी भरकम बिल आएं। विद्युत विभाग ने गुड्डी देवी को तो पत्नी ने पति शंकर राम को थमाया बिल। अब शंकर राम जिसके कि तीन बच्चे हैं उन्हीं की पढ़ाई भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर बामुश्किल करता हैं। अब शंकर राम के रातों की नींद तो दिन की भूख गायब हैं। उपभोक्ताओं में भी अब भय व संशय की स्थिति बनी हुई हैं। पूजा पंत सहायक अभियंता उर्जा निगम ने बताया कि उक्त बिल मीटर खराब होने की वजह से (l.D.F.) सिस्टम ने अनुमानित बिल निकाला हैं। इसके लिए उपभोक्ता टोल फ्री नम्बर पर इसकी सूचना 1912 में देकर मीटर परिवर्तन का आवेदन करें।मीटर परिवर्तन होते ही बिल ठिक हो जाएगा।
उपभोक्ताओं की है शिकायत टोल फ्री नम्बर 1912 नहीं लगता है कभी जब डायल करो तो प्रयोग में नहीं है यह मिलता है जबाब विभागीय अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला मीटर परिवर्तन तभी होगा जब 1912 पर होगी शिकायत यहां भी उपभोक्ता असमंजस की स्थिति में
