पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बागेश्वर में पुरानी पेंशन बाहल करने की मांग को लेकर विकास भवन में कर्मचारियों ने काला फीता बाधकर कर काम किया है। कर्मचारी विकास भवन में एकत्र हुए। कर्मचारियों ने काला फीता बाधकर विरोध जताते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया है।
अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा की वो यूपीएस और एनपीएस का विरोध करते है। और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग करते हुए कहा की सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह सरकार से लगातार मांग कर रहे है लेकिन सरकार उनको सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज केवल उनके द्वारा एकदिवसीय प्रदर्शन किया जा रहा है। जल्द वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी,पुष्पा देवी, मनीषा बरौलिया, ममता आर्या, धरम कोरंगा, केदार फर्त्याल, कविंद्र फर्स्वाण, मनोज आर्या, नवीन बिष्ट, अशोक बिष्ट, केदार कोरंगा, पंकज, मेहता, गौरभ सिंह, वीरेंद्र देव, आदित्य कुमार, भावना बेलवाल, हरीश कोरंगा, ललित उप्रेती आदि मौजूद रहे।
वही अलग अलग जगह पर कर्मचारियों ने काला फीता बाढ़कर प्रदर्शन किया। जिसमें कुमाऊँ मंडल प्रभारी nmops लक्ष्मण कोरंगा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गढ़िया ,गरिमा साह, संजय कुमार टम्टा, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य nmops मुकुल भाकुनी,राजेन्द्र पूना, ममता रौतेला, कमला गोस्वामी, गिरीश पंत ,मनोज काण्डपाल ,दिनेश सती आदि मौजूद रहे।
