logo

एफएलएन दिवस पर बुनियादी शिक्षा पर दिया गया जोर

खबर शेयर करें -

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर मनाये जा रहे शिक्षा सप्ताह 22-28 जुलाई, 2024 पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागेश्वर में एफएलएन दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान के उद्देश्यों, लक्ष्यों की जानकारी तथा खेल व गतिविधि आधारित शिक्षण की जानकारी को जन सामान्य तक पहुंचना है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक श्री विनय कुमार तथा डायट प्राचार्य डॉ.मनोज कुमार पांडे ने किया। श्री विनय कुमार जी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं से उत्तम स्वास्थ्य तथा संस्कार युक्त शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा। डायट प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि डायट बागेश्वर बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। डायट के FLN समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन, एफ.एल.एन. तथा ई-जादुई पिटारा से प्रशिक्षु शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को अवगत कराना है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा कहानी, गीत तथा गतिविधियों को मंचन कर प्रस्तुत किया गया। सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा ई-जादुई पिटारा एप को भी डाउनलोड किया गया।कार्यक्रम में कुल 90 प्रशिक्षु शिक्षकों, अभिभावकों तथा प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डॉ के एस रावत, रवि कुमार जोशी,डाॅ. बी.डी. पाण्डे, पूजा लोहुमी,कैलाश प्रकाश चन्दोला, डॉ भुवन चन्द्र, बलवन्त सिंह कालाकोटी, भुवन जोशी, अलिस्बा नवाज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार,एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp