logo

मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग,खराब मौसम बना वजह

खबर शेयर करें -

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर ने पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के रालम में इमरजेंसी लैंडिंग की है। इमरजेंसी लैंडिंग का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ उनके पीएसओ और प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे मौजूद है। हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिवेट कर दिया गया है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी खुद पूरी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित है और सेटेलाइट फोन के माध्यम से उनसे समय समय पर बात हो रही है। साथ ही उनके रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को भी रालम के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है और मौसम खुलने पर हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। जानकारी के अनुसार देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और प्रदेश के अपर मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे नंदा देवी बेस कैंप जा रहे थे। जिसके लिए उनके हेलीकॉप्टर की मिलम में लैंडिंग होनी थी। लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को बीच में ही उतारना पड़ा। मुख्य चुनाव आयुक्त सहित उनके साथ मौजूद टीम ने रालम गांव के एक घर में शरण ली है। मुख्य चुनाव आयुक्त के पीएसओ और हेलीकॉप्टर के पायलट भी साथ मे हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 घायल, सरकार ने जारी किए आंकड़े
Share on whatsapp