💡 विद्युत बाधित सूचना :
जनपद बागेश्वर के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 16/10/2024 (बुधवार) आज पिटकुल द्वारा 132/33 केवी0 उपसंस्थान अल्मोड़ा में आवश्यक अनुरक्षण कार्य किये जाने के कारण जनपद बागेश्वर के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बाधित रहेगी।
अतः सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि उक्त समायावधि में धैर्य बनाये रखें एवं विभाग को सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।
मोo अफजाल, अधिशासी अभियंता, यूपीसीएल बागेश्वर
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)