logo

प्रदेश में फिर बढ़ेंगे बिजली के दाम,विधुत विभाग दूसरी बार बढ़ाएगा दाम

खबर शेयर करें -

प्रदेश में बिजली के दामों में फर से होगी बढ़ोत्तरी जबकि दामों के बड़े हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दूसरी बार टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। वही केंद्रीय इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अनुसार आपात स्थिति में साल में दो बार भी बिजली के दामों को बढ़ाए जाने का प्रावधान है। आयोग को फिलहाल मौजूदा स्थिति आपात जैसी ही लगती है। ऐसे में जल्द राज्य में बिजली के दाम बढ़ने की प्रबल संभावनाए है।

निगम ने जल्द बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की मांग की है। इसके लिए यूपीसीएल ने बोर्ड से प्रस्ताव पास कर लिया है।प्रस्ताव जल्द ही उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में भी पहुंच जाएगा। बता दें कि विद्युत नियामक आयोग में अब तक बिजली के बढ़े हुए दामों से जुड़ी याचिका नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही याचिका मिलने के बाद आयोग बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर विचार शुरू करेगा। हालांकि बिजली के दामों को बढ़ाने से पहले आयोग की तरफ से एक प्रक्रिया चलाई जाती है जिसमें करीब 4 महीने का वक्त लगता है। इस मामले पर विद्युत नियामक आयोग के सदस्य विधि डीपी गैरोला बताते हैं कि एक्ट में प्रावधान है कि यदि आपात स्थिति हो तो साल में दो बार भी बिजली के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। वैसे अभी 1 महीने पहले ही बिजली के दामों में करीब 2.68% की बढ़ोत्तरी हुई थी। अब एक महीने बाद ही आयोग से दोबारा बिजली के दाम बढ़ाने की पेशकश की गई है। यदि यूपीसीएल द्वारा प्रस्तावित दामों पर बढ़ोत्तरी की गई तो करीब 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Leave a Comment

Share on whatsapp