logo

यहां मकान में आग लगने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत।

खबर शेयर करें -

डोईवाला थाना क्षेत्र के एक घर में आग में लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। साथ ही घर का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। सथनीय लोगो ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अठुरवाला में एक मकान में आज दोपहर 12 बजे आग लग गई थी।

स्थानीय लोगो ने बताया कि आग घर की रसोई से शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में पूरे घर में फैल गई। जिसके चलते घर में मौजूद 62 साल की सरला देवी बाहर नहीं निकल पाई। और उनकी आग में झुलकर मौत हो गई।

डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई लेकिन उससे पहले 62 वर्षीय महिला की आग के झुलसने से मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।उन्होंने बताया की अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घर में आग कैसे लगी इसका पता जांच के बाद ही लग पाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp