logo

ईडी ने हरक सिंह रावत के घर की रेड, 17 ठिकानों पर एक साथ हो रही है छापेमारी

खबर शेयर करें -

नेताओं पर ईडी की कार्रवाई का दायरा बढ़ते हुए उत्तराखंड तक पहुंच गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में छापेमारी की है। देहरादून में ईडी की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।
  हरक सिंह रावत के तीन राज्यों में 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी दो अलग-अलग मामलों में चल रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा और दूसरा एक अन्य जमीन घोटाला है। जिसमें पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।

गौरतलब है कि रावत को 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैबिनेट और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद वह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले साल 2016 में हरक सिंह समेत 10 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और भाजपा में चले गए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp