नैनीताल में एक गुलदार सड़क मार्ग से होते हुए रिहायसी क्षेत्र में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। गुलदार की धमक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं और वन विभाग से इससे निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं ।
नैनीताल के तल्लीताल में कैंट क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी.में एक गुल्दार कैद हो गया। कल रात लगभग 1:22 बजे के इस वीडियो में गुलदार सड़क से होते हुए कैंट और धोबीघाट के रिहायशी क्षेत्र में उतर गया। ये गुलदार कैंट स्कूल के बाहर से गुजरता नजर आया है। क्षेत्र में रहने वाले महेश चंद पांडे ने बताया कि गुलदार ने एक साल में लगभग 20 कुत्तों को अपना निवाला बना लिया है । ग्रामीण डरे और सहमे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से गुलदार क्षेत्र में घूम रहा है। वह कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है। उन्होंने वन विभाग से इस गुलदार से निजाद दिलाने की मांग की। गुलदार के कैमरे में कैद होने की घटना कैंट कार्यालय में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई।