logo

नशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के आदेशानुसार आगामी नागर निकाय चुनाव/ वर्तमान में चल रहे उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत व जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालक /शराब पीकर वाहन चलाने /खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने/बिना रिफ्लेक्टर बिना प्रदूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत कपकोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाहन संख्या- UK02 TA 2791 को सीज कर इसके चालक दिनेश जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी उतरौड़ा,थाना कपकोट को शराब के नशे में वाहन चलाने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व चालक का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वाहन चैकिंग के दृष्टिगत थाना कपकोट पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती पर पुलिस ने 24 घंटे में 124 पोकलैंड, जेसीबी मशीनें सीज
Share on whatsapp