logo

चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें -

रीमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दारसिंग निवासी एक जीप चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव नाघर के गधेरे में मिला है। उसके सिर तथा अन्य स्थान पर गहरी चोट है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रीमा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय चालक भगवत सिंह पुत्र स्व. गंगा सिंह निवासी दारसिंग का शव नाघर के गधेरे में मिला है। उसके सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट है। 112 के माध्मय से पुलिस को सूचना मिली। सूचना के बाद कपकोट थाना प्रभारी कैलाश बिष्ट तथा रीमा पुलिस चौकी कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को गधेरे से निकालकर उसे कब्जे में लिया। पंचनामा भरकर शव जिला मुख्यालय भेज दिया। एसओ बिष्ट ने बताया कि 112 के माध्मय से उन्हें चालक की गुमशुदगी की सूचना मिली थी, लेकिन बुधवार की देर शाम उसका शव नाघर के गधेरे में मिला है। मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं सौंपी है। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक मंगलवार को हल्द्वानी से वाहन लेकर आया, लेकिन घर नहीं पहुंचा।

Share on whatsapp