प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के अल्मोड़ा शाखा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गए हैं। डॉ. मनीष पंत को संघ का अध्यक्ष व डॉ. जीवन को सचिव चुना गया है। सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की अल्मोड़ा शाखा की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अस्पतालों में डॉक्टरों के सामने आ रही चुनौतियों पर बात की। इस दौरान प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के द्विवार्षिक चुनाव भी कराए गए। इसमें डॉ मनीष पंत को संघ का अध्यक्ष, डॉ जीवन मपवाल को सचिव, डॉ कमलेश जोशी, उपाध्यक्ष, डॉ कृतिका भण्डारी व डॉ ज्योति चौहान महिला उपाध्यक्ष, डॉ प्रेरणा कोषाध्यक्ष, डॉ पंकज पाण्डेय व डॉ अमित सुकोटी संयुक्त सचिव, डॉ हरीश चंद्र आर्या को मीडिया प्रभारी, डॉ दीपांकर डेनियल को केन्द्रीय प्रतिनिधि और डॉ प्रीति पंत को संपादक चुना गया।
यहां पदेन संरक्षक के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रमेश चन्द्र पंत, पीएमएस जिला अस्पताल डॉ हरीश चंद्र गड़कोटी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।