logo

डॉ. चमन के शोध प्रस्ताव को राज्य सरकार से स्वीकृति,10.48 लाख की धनराशि मिलेगी शोध के लिए

खबर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. चमन कुमार का शोध प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्हें सीएम ने 50 प्रतिशत धनराशि भी प्रदान की है। जिस पर कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई है। वाणित्य के पद पर कार्यरत डॉ. कुमार ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत यह प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने बताया कि शोध प्रस्ताव का विषय उत्तराखंड में सतत कृषि विकास चुनौतियां, अवसर और नीति सिफारिशें हैं। वर्तमान समय में कृषि संबंधित समस्याओं और उनके निवारण के लिए आवश्यक नीतियों के निर्माण में सहायक होगा। शोध परियोजना के लिए उन्हे 10.48 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। जिसमें 50 प्रतिशत धनराशि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीबीटी के माध्यम से भेज दी है, जबकि शेष धनराशि दो किश्तों में हस्तांतरित होगी। उनके शोध प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए हर्ष और गौरव का क्षण है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp