बागेश्वर कपकोट : जिला पंचायत सदस्य वंदना ऐठानी ने बड़ेत क्षेत्र में गुलम के आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में मदद पहुंचाने और लोगो की सुरक्षा के लिए सरकार व जिला प्रशासन से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मानसून काल में बारिश से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में समय पूर्व आपदा प्रबंधन के उचित कदम उठाये जाने चाहिये ताकि जानमाल की होने वाली सम्भावित हानि को रोका जा सके।
साथ ही उन्होंने पूरे कपकोट विधानसभा वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप भूस्खलन वाली जगह में न रहें और नदी-नालों व गधेरों से दूर रहें। किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो शासन- प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें। एक दूसरे के सहयोगी बने। वर्तमान समय में सभी को दैवीय आपदा जैसी घटनाओं से सुरक्षित के लिए सावधान रहने की अत्यन्त आवश्यकता है।