logo

जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में श्रम अधिकारी के नदारद रहने पर वेतन रोकने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। लंबित शिकायतों का दैनिक त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। एल वन एवं एल टू पर लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने को कहा। बैठक से नदारद जिला श्रम अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: जहरीले जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग महिला की मौत, बहू की हालत नाजुक

कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की अमूमन शिकायतें व्यवहारिक हैं। जिनका समाधान अधिकारी तत्परता से करना सुनिश्चित करें। सीएम पोर्टल पर शिकायत के दर्ज होते ही संबंधित विभाग पोर्टल के माध्यम से संवाद स्थापित करें। समस्याओं को प्राथमिकता के तहत निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला श्रम अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने विभागवार समीक्ष की। सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा, एआरटीओ रत्नाकर सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में नदी उत्सव के तहत 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, भाषण, निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नदियों के संरक्षण का दिया संदेश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp