बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण कर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने और आम जनता को दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भटगांई ने विकास भवन स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व पटल सहायकों से सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को पूरा करने और सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता व तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों में अग्निशमन यंत्रों, महत्वपूर्ण फाइलों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। उन्होंने सभी दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने, कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और सुरक्षा उपकरणों को हमेशा क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जनता से जुड़ी सेवाओं, जैसे प्रमाण पत्र जारी करना, आधार अपडेट, पेंशन योजनाओं और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक देरी का सामना नहीं करना चाहिए।
इस निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) संगीता आर्य, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए, जिससे जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ त्वरित और प्रभावी ढंग से मिल सके।




