logo

जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। हाल ही में 18 और 19 अगस्त को अल्मोड़ा में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता लीग में बागेश्वर के नौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से आठ खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जिला कार्यालय में सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने पदक विजेताओं को शाल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के बच्चों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। यह पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। जिला प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।सम्मान समारोह का आयोजन जिला ताइक्वांडो व पारा ताइक्वांडो एसोसिएशन बागेश्वर की ओर से किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह फर्स्वाण, सचिव किशोर कुमार, विवेक तिवारी, पुरन चंद, कपिल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की यह सफलता आने वाली पीढ़ी को भी खेलों की ओर प्रेरित करेगी। समारोह में मौजूद खिलाड़ियों के अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को मिले इस सम्मान से उनका उत्साह दोगुना हो गया है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन और एसोसिएशन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जिले के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। इस मौके पर जिला खेल प्रेमियों और ताइक्वांडो प्रशिक्षकों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share on whatsapp