logo

जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में आज जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर कई कार्यालयों में गन्देगी का अम्बार, पत्रवालियाँ,अभिलेख और रिकार्ड व्यवस्थित नही पाए जाने पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार। एक सप्ताह के भीतर दुरस्त करें व्यवस्थाएं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। सुबह साढ़े दस बजे जिलाधिकारी के निरीक्षण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। विकास भवन में संचालित कई विभागों के कार्यालयों में गन्देगी और पत्रवालियों,अभिलेखों का रख-रखाव सही नही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने विकास भवन के कार्यालयों में संचालित विभागों को अभिलेखों के रख-रखाव में मिली खामियों पर अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालयों में साफ सफाई का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। विकास भवन में स्थापित अग्निशमन उपकरणों को समय समय पर चेक करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आलमारी के अंदर किन अभिलेखों और पत्रवालियों को रखा गया है उनका ब्यौरा आलमारी के बाहर भी चस्पा किया जाए। ताकि फाइलों को निकालने में भी आसानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों को मिलेगा 50 फीसदी प्रोत्साहन भत्ता, शासन ने कई अन्य मांगों को भी माना

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आलमारियों के ऊपर रखी गई अव्यवस्थित सामग्रियों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। खराब और निष्प्रयोज्य सामाग्रियों और पत्रवालियों को नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यालय में प्लास्टिक का कतई भी उपयोग नही करने एवं कार्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण,अधिकारियों एवं कर्मचारियों मचा हड़कम्प

निरीक्षण के दौरान सीडीओ आरसी तिवारी पीडी शिल्पी पंत,डीडीओ संगीता आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  यूट्यूबर सौरभ जोशी, एल्विश अभिषेक सहित अन्य को नोटिस,हाईबॉक्स एप से 1000 करोड़ ठगने के मामले में पुलिस करेगी पूछताछ
Share on whatsapp