बागेश्वर। जिला स्तरीय युवा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के लोकनृत्य प्रतियोगिता में कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय युवा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सम्पन्न हो गई है। प्रतियोगिता का समापन नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में युवा कल्याण विभाग के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में तीन विकास खंडों की 15 टीमों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लोकनृत्य में 71 अंकों के साथ कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा प्रथम, सांस्कृतिक समिति पोखरी 61 अंकों के साथ द्वितीय , विकास खण्ड कपकोट की टीम 56 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। एकल शास्त्रीय वादन के तबला वादन में भूपेश जोशी, विवेक कुमार द्वितीय, बांसुरी में सूरज पांडेय, हारमोनियम वादन में संगीता जोशी प्रथम, तानिया जोशी द्वितीय, पवनदीप कपकोट तृतीय स्थान पर रहे। एकल शास्त्रीय गायन में संगीता जोशी प्रथम, नवल किशोर द्वितीय, लावण्या जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लोकगीत में सक्षम डांस ग्रुप बागेश्वर प्रथम, विकास खण्ड कपकोट द्वितीय, विकास खण्ड गरुड की टीम तृतीय स्थान पर रही। एकल शास्त्रीय नृत्य में शिवानी दानू प्रथम, नेहा गड़ियां द्वितीय, वंदना साही तृतीत स्थान प्राप्त किया।इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक गोपाल बोरा, राजेन्द्र प्रसाद, हेमा आर्या थी। इस दौरान जिला युवक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल, सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, रघुवीर दफौटी, कैलाश प्रसाद, जिला कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, हेमा परिहार, रविन्द्र कोहली, रमेश पर्वतीय, विनोद पाठक,शंकर नाथ गोस्वामी, नंद किशोर जोशी, पीताम्बर दत्त भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद खोलिया, कौशल उपाध्याय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजय चन्दोला ने किया।