बागेश्वर में राज्य स्तरीय फुटबॉल ट्रायल हेतु जिला स्तरीय फुटबॉल ट्रायल 9 अगस्त से 10 अगस्त तक बागनाथ फुटबॉल क्लब भागीरथी बाईपास मंडलसेरा में आयोजित किया जाएगा।
सचिव जिला फुटबाल एसोसिएशन बागेश्वर नीरज पांडे ने बताया की ट्रायल में जूनियर बालक वर्ग में जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 के बाद व 31 दिसंबर 2009 से पहले की होनी चाहिए तथा जूनियर बालिका वर्ग में 1 जनवरी 2007 के बाद व 31 दिसंबर 2009 से पहले की चाहिए। सब जूनियर बालक बालिका वर्ग में जन्मतिथि 1 जनवरी 2010 के बाद व 31 दिसंबर 2011 से पहले की होनी चाहिए। अंडर 20 बालक वर्ग जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 के बाद व 31 दिसंबर 2007 से पहले की होनी चाहिए। प्रतिभागियों को अपने साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स स्थाई निवास, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज कलर फोटो जिसमें प्रतिभागी का नाम लिखा हो लाना आवश्यक है। सभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल होने चाहिए। ट्रायल प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा। दो दिवसीय चयन प्रक्रिया के बाद चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ट्रायल हेतु भेजा जाएगा।