जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में गांधी पार्क में जुटे कार्यकर्ता
बागेश्वर।
जिला कांग्रेस कमेटी बागेश्वर के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में बुधवार शाम गांधी पार्क परिसर में “वोट चोर, गद्दी छोड़” कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर मतदाता सूचियों में धांधली और चुनावी हेराफेरी की जा रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर बार-बार इस मुद्दे को उठाया है और भाजपा व चुनाव आयोग के बीच कथित मिलीभगत को उजागर किया है। उनका कहना है कि यह साजिश स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली को कमजोर कर रही है।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि एआईसीसी के निर्देशानुसार देशभर में “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बागेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकालकर लोकतंत्र की रक्षा और आमजन के अधिकारों के लिए एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, बालकृष्ण,सुरेश खेतवाल,विनोद पाठक,देवेंद्र परिहार,कुंदन गिरी,ईश्वर पांडे आदि मौजूद रहे।
