logo

पोस्टऑफिस घोटाले के आरोपी व उसके निकट संबंधी की चल अचल संपत्ति की बिक्री पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : तहसील कांडा अंतर्गत सिमगढ़ी उप डाकघर में हुए घोटाले के आरोपी एवं उनके निकट सम्बंधी व्यक्तियों की अब चल एवं अचल सम्पति के विक्रय पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि गबन के मामले में सम्बंधित डाकसेवक को पहले ही जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी,स्पष्टीकरण व वेतन रोकने के दिए निर्देश

डीएम आशीष भटगांई ने कहा कि अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मंडल के अनुरोध के क्रम में सुरेंद्र सिंह पंचपाल,शाखा डाकपाल (कार्यपृथक) सिमगड़ी शाखा डाकघर के विरूद्ध सरकारी धन के दुनिर्वियोजन से संबंधित जांच जारी है। इस दौरान उनके द्वारा अपनी व अपने निकट संबंधियों की चल-अचल संपत्ति की विक्रय व हस्तांतरण की आशंका बनी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरेंद्र सिंह पंचपाल एवं उनके निकट संबंधी व्यक्तियों की चल-अचल संपति की विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। वहीं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमंडल, देहरादून ने कहा कि प्रकरण में गबन की संपूर्ण राशि की वसूली हेतु सभी प्रयास किए जा रहे हैं। खाताधारकों के दावों के निस्तारण की प्रक्रिया गतिमान है। खाताधारकों की भावनाओ एवं मामले की गंभीरता तथा जनाक्रोश को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्रवाई हेतु हर संभव प्रयास जारी है।

Share on whatsapp