कोविड रोधी टीकाकरण में लगे वाहनों के किराए का लंबे समय से भुगतान नहीं होने से वाहन मालिकों में नाराजगी है। वाहन संचालकों ने सीएमओ को ज्ञापन देकर 30 जुलाई तक लंबित भुगतान कराने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर 31 जुलाई से टीकाकरण के लिए वाहन नहीं भेजने की चेतावनी दी है। घर-घर टीकाकरण सहित टीकाकरण से जुड़े अन्य कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग टैक्सी वाहनों की सेवाएं ले रहा है। वाहन संचालकों का कहना कि अक्तूबर 2021 से वाहन चालकों को दैनिक भुगतान नहीं किया गया है। पिछले महीने से वाहनों में ईधन भी वाहन संचालकों को स्वयं भरवाना पड़ रहा है। कहा कि भुगतान नहीं होने के कारण वाहन संचालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को कई बार सूचित करने के बावूजद भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि जल्द वाहन वाहन मालिकों को भुगतान नहीं किया तो वैक्सीन ड्यूटी में लगे वाहनों को हटा दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, चंद्रशेखर जोशी, गणेश दत्त पांडेय, जीवन चंद्र तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।






