logo

कमस्यारघाटी की दिशा लोहिया ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा की पास, क्षेत्र मे खुशी की लहर

खबर शेयर करें -

कांडा तहसील के सूदूवर्ती कमस्यारघाटी के ग्रामपंचायत नरगोली के देवलेत गाँव निवासी दिशा लोहिया ने पहले प्रयास मे पास की नीट की परीक्षा क्षेत्र मे खुशी की लहर। दिशा को नीट परीक्षा पास करने कै बाद राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज, हल्द्वानी आवंटित हुआ है। पिता फकीर लोहिया उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं माँ राजवंती गृहिणी हैं। दिशा की सफलता पर विधायक सुरेश गढ़िया पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण जिप सदस्य पूजा आर्या गोपा धपोला ग्राम प्रधान नरगोली दीपा पाठक ने खुशी जाहिर की हैं। दिशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता मामा गुरू जनों को दिया हैं। कमस्यार महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश रावत ने कहा कि क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण है आगामी कमस्यार महोत्सव मे दिशा को सम्मानित किया जाऐगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे सदस्यो ने सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू के लिए जागेश्वर धाम में की पूजा अर्चना
Share on whatsapp