बागेश्वर : जल जीवन मिशन के तहत जल वितरण संचालक के प्रशिक्षण देने के बाद भी उन्हें तैनाती नहीं मिल पाई है। इस पर प्रशिक्षणार्थियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा।
गरुड़ तहसील के पुरड़ा गांव के प्रशिक्षणार्थी सोमवार को तहसील मुख्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल वितरण संचालक के प्रशिक्षण के लिए उनका नाम चयनित किया गया है। उसके बाद पंचायती राज, राजस्व विभाग, जल निगम व समाज कल्याा विभाग के सौजन्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कमेड़ी से 66 दिन का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण लिए हुए भी नौ महीने हो गए हैं। उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। इस कारण गांव में जल जीवन मिशन द्वारा बनाई गई योजना का सही से रख-रखाव व देखभाल के साथ जल वितरण भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जल्द जल वितरण संचालक के पद पर तैनाती की मांग की है। इस मौके पर रमेश नाथ, दयाल सिंह, हरपाल सिंह, मंगल सिंह, ओम प्रकाश, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
