logo

आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए दिल्ली की टीम ने मारी बाजी।

खबर शेयर करें -

पेनाल्टी शूट आउट के जरिए हुआ फैसला

ऐतिहासिक नुमाईश मैदान में ऑलइंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट टीवीएस फुटबॉल कप खेल प्रतियोगिता में फाइनल मैच दिल्ली भाटी क्लब और कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड के बीच खेला गया। मैच के दौरान कोई भी टीम 90 मिनट तक गोल नही कर पाई अंत में फाईनल मैच का फैसला पैनल्टी शूटआउट की जरिए हुआ।

विजेता टीम को 1 लाख व उपविजेता टीम को 50 हजार की मिली धनराशि

जिसमें दिल्ली भाटी क्लब विजेता बने साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल कप व 1 लाख की धनराशि अपने नाम की साथ ही टूर्नामेंट में उपविजेता टीम कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड रही। उन्हें 50 हजार व ट्रॉफी मिली। मैच के दौरान भव्य आतिशबाजी का आयोजन हुआ व टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल रही मुख्य अतिथि

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल रही। टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर उधमसिंह नगर व दिल्ली भाटी क्लब टीम के बीच रोमांचकारी मुकाबला खेल गया। पैनल्टी शूटआउट के जरिए दिल्ली भाटी क्लब विजेता बनी साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम किया।

पहली बार नुमाइश खेत मैदान में नाइजीरियन और घाना के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।

इस पूरे टूर्नामेंट में गाजियाबाद यूपी की टीम से विदेशी मूल के 02 नाइजीरियन 02 घाना साउथ अफ्रीका देशों के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया परन्तु विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नही दिला सकें।

वहीं फ्रेंड्स क्लब के सचिव ने जानकारी दी फ्रेंड्सक्लब बागेश्वर के तत्वावधान में ऑल इंडिया प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियागिता का आयोजन 30 अक्टूबर 2022 से नुमाईशखेत मैदान शुरु हुआ। टूर्नामेंट में 15 टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आज फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 01 लाख व उपविजेता को 50 हजार रुपये की धनराशि दी गई।

वहीं फाइनल मैच में प्रायोजक अम्बिका ऑटो ऑनर किशोर कपूर निर्देशक मन्नू कपूर व टीवीएस कंपनी के कुमाऊँ मण्डल एरिया सेल्स मैनेजर व राज्य मैनेजर और आयोजक फ्रेंड्स क्लब बागेश्वर के अध्यक्ष मनोज कपकोट, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साह, सचिव कमल जगाती, सह सचिव दीपक बाफिला, मैच कमिश्नर किशन सोनी, मैनेजर रमेश चन्द्र तिवारी, उप मैनेजर जीवन जोशी, कोषाध्यक्ष नवीन साह, टैक्निकल एडवाईजर वीरेन्द्र सिंह रावत, टीम ऑर्गनाईजर संदीप बघरी टूर्नामेंट कॉमेंटेटर महेश पंत व आकाश कुमार सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp