दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के बंपर पद पर 17 अगस्त 2023 दिन गुरुवार से आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर अप्लाई करना चाहते हों, वे डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ये पद टीजीटी, लैब असिस्टेंट आदि के हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1841 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
डीएसएसएसबी के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को डीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in. पर जाना होगा, इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. हर पद की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.