logo

बागेश्वर : दीपक धपोला और देवेन्द्र बोरा का उत्तराखंड रणजी टीम में हुआ चयन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के दो खिलाड़ियों दीपक धपोला तथा देवेन्द्र बोरा का चयन उत्तराखंड रणजी ट्राफी के लिए हुआ है, जिससे जिले के खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमीयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

दीपक धपोला लगातार विगत वर्षो से उत्तराखंड रणजी ट्राफी मे खेलते आ रहें हैं, वही दीपक रणजी ट्राफी मैचों में उत्तराखंड की तरफ से 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं, पिछले वर्ष दीपक ने इंग्लेंड में खेली जाने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता काउंटी क्रिकेट में भी प्रतिभाग किया था, तथा अपना दमदार खेल दिखाया था। दीपका दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

वही दूसरे दायें हाथ के तेज गेंदबाज देवेन्द्र बोरा की बात करें तो उन्होंने उत्तराखंड अंडर-19 टीम से अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की तथा अंडर 19 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर देवेन्द्र बोरा का चयन उत्तराखंड अंडर-23 टीम में हुआ। देवेन्द्र बोरा ने अंडर-23 में भी शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया, परिणाम स्वरूप उनका चयन उत्तराखंड रणजी टीम में चयनित हुवा

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को विभागों में औचक निरीक्षण करने के दिए निर्देश,किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर कार्यवाही के के निर्देश दिए

इस अवसर पर क्रिकेट ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल ने कहा एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही है की सीमांत जिलों के खिलाड़ी भी उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करे, इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर राम चंद्र पांडे ,हरीश रावल राजेंद्र परिहार , रमेश दानू ,नीरज द्सीला प्रदीप गड़िया ,मनोज ओली,कमल् बिष्ट ,रमेश लोहनी,मनोज थापा ,ने खुशी जताई,,बागेश्वर जिले के दो शेर उत्तराखंड रणजी ट्राफी में करेंगें तेज गेंदबाजी की अगुवाई

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा से पहले सीएम धामी ने ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण

बागेश्वर जिले के 2 खिलाड़ियों दीपक धपोला तथा देवेन्द्र बोरा का चयन उत्तराखंड रणजी ट्राफी के लिए हुआ है। जिससे जिले के खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमीयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
दीपक धपोला लगातार विगत वर्षो से उत्तराखंड रणजी ट्राफी मे खेलते आ रहें हैं, वही दीपक रणजी ट्राफी मैचों में उत्तराखंड की तरफ से 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। पिछले वर्ष दीपक ने इंग्लेंड में खेली जाने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता काउंटी क्रिकेट में भी प्रतिभाग किया था। तथा अपना दमदार खेल दिखाया था। दीपक दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

वही दूसरे दायें हाथ के तेज गेंदबाज देवेन्द्र बोरा की बात करें तो उन्होंने उत्तराखंड अंडर-19 टीम से अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की तथा अंडर 19 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर देवेन्द्र बोरा का चयन उत्तराखंड अंडर-23 टीम में हुआ। देवेन्द्र बोरा ने अंडर-23 में भी शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया, परिणाम स्वरूप उनका चयन उत्तराखंड रणजी टीम में चयनित हुवा

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू कार ने ट्रक को पीछे मारी टक्कर, चार लोग गंभीर घायल

इस अवसर पर क्रिकेट ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल ने कहा एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही है की सीमांत जिलों के खिलाड़ी भी उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करे, इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर राम चंद्र पांडे ,हरीश रावल, राजेंद्र परिहार , रमेश दानू ,नीरज द्सीला प्रदीप गड़िया ,मनोज ओली,कमल् बिष्ट ,रमेश लोहनी,मनोज थापा ,ने खुशी जताई,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp