logo

यहां अवैध खनन रोकने गए SDM पर हुआ जानलेवा हमला,माफियाओं ने किया घायल

खबर शेयर करें -

अवैध खनन रोकने गए SDM पर जानलेवा हमला, माफियाओं ने अधिकारी का दांत तोड़ा

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. खनन माफिया बेखौफ होकर प्रदेश में धरती मां का सीना छलनी कर रहे हैं. अगर प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो ये प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिले से सामने आया है. मंडी के बिंद्रावणी में खनन माफिया पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ. सोमवार शाम 7 बजे एसडीएम सदर पर हमला हुआ. इस हमले में एसडीएम सदर बुरी तरह से घायल हुए हैं और उनका एक दांत भी टूट गया है. जोनल अस्पताल मंडी में एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर का किया गया. वहीं, पुलिस ने हमलावरों में से एक आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.
ब्यास नदी में अवैध खनन कर रहे थे माफिया।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जार्नलिट्स के द्विवार्षिक राज्यस्तरीय महाधिवेशन का होगा भव्य आयोजन

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि सोमवार शाम को आईएएस अधिकारी एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर मंडी शहर के बिंद्रावणी के पास ब्यास नदी में खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. इस दौरान खनन माफियाओं द्वारा एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों में से एक ने एसडीएम के मुंह पर मुक्के से वार किया, जिससे उनका एक दांत टूट गया. जिसके बाद घायल हालत में एसडीएम को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. जहां डेंटिस्ट ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया.
प्राथमिक इलाज के बाद SDM को घर भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए बड़ी खबर, स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एएसपी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, “अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर पर ये हमला हुआ है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर की हालत अभी स्थिर है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. अवैध खनन करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  गरुड़ नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष भावना वर्मा और सभी 7 सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया, “एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. जो भी आरोपी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा घटना के समय जो ट्रैक्टर वहां मौजूद था, उसकी भी तलाश की जा रही है.”

Share on whatsapp