logo

हल्द्वानी में नाले में बहे युवक का इतने दिन बाद मिला शव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में चार दिन पहले बारिश से उफनाए देवखड़ी नाले में बहे आकाश का शव लालकुआं क्षेत्र के जयपुर बीसा में मिला है। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीती 11 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला पूरे उफान पर आ गया था। इसी दौरान बाइक से घर जा रहा आकाश नामक युवक नाले के तेज बहाव में बह गया। दूसरे दिन उसकी बाइक नाले से बरामद हो गई जबकि उसका कहीं सुराग नहीं लग पाया। उसकी तलाशी के लिए जगह-जगह ढूंढ खोज भी की गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। रविवार को भी पूरे दिन देवखड़ी नाले में बहे युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में साहित्यिक योगदान के लिए दीप चंद्र पाण्डेय को किया गया सम्मानित

प्रशासन के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, एनडीआरएफ और फायर विभाग द्वारा पहले चरण में एसबीआई बैंक के पास से मुखानी तक और दूसरे चरण में मुखानी से सुशीला तिवारी के पास क्रियाशाला तक नहर के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर की सहायता से सर्च अभियान चलाया गया। इसके बाद मुखानी तक एनडीआरफ और फायर की टीमों में सर्च अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कि हकीकत, पांच किमी डोली में रखकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

इसके बाद मुखानी और क्रियाशाला क्षेत्र के नहर कवरिंग के सभी हेड खुलवाए गए और ऑक्सीजन सिलेंडर की सपोर्ट के साथ सर्च टीम को उतारा गया। वही अंडरग्राउंड नहर में लगभग हर जगह तलाशी लेने के बाद भी तेज बहाव में बहे युवक का कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध अंग्रेजी शराब का पकड़ा जखीरा

सोमवार की दोपहर को लालकुआं क्षेत्र के जयपुर बीसा क्षेत्र के जंगल में कुछ महिला ने शव देखा जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई। जिसके बाद शव केा मोर्चरी लाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp