logo

लापता युवक का जंगल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर सोराग गांव से लापता हुए युवक का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत असल कारणों का पत चल सकेगा।

बता दे की नौ नवंबर को अल्मोड़ा जिले के नैणी गांव का 30 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद मजदूरी के सिलसिले में कपकोट क्षेत्र में गया था। उसके पिता मदन राम ने 11 नवंबर को उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी। रविवार की देर रात सोराग गांव से पुलिस को सूचना मिली। टीम रात को गांव पहुंची और पांच किमी पैदल चलने के बाद जंगल में एक पेड़ पर लटका शव बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि शव काला पड़ गया था। ठंडा क्षेत्र होने के कारण वह सड़ागला नहीं है। शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। इधर, परिजनों ने अभी तक संदिग्ध मौत पर कोई तहरीर नहीं दी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp