logo

तरमोली के जंगल में मिला मादा गुलदार का शव

खबर शेयर करें -
  • सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • आपसी संघर्ष में हुई मौत

    बागेश्वर वन रेंज क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिला है। ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर गई और शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय ले आई। पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया। पीएम के बाद शव को जला दिया है।
    वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तरमोली के ग्राम प्रधान अमर सिंह मेहता ने शुक्रवार अपराह्न उन्हें सूचना दी कि धूराफाट आरक्षित वन क्षेद्ध में एक गुलदार का शव पड़ा है। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय ले आए। यहां पशुपालन विभाग के डॉ. कमल तिवारी व डॉ. कमल पंत ने उसका पोस्टमार्टम किया। उसके बाद वन विभाग ने छतीना के जंगल में उसे जला दिया है। वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत ने बताया कि गुलदार की उम्र ढाई से तीन साल करीब है। वह मादा गुलदार है। आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है। उसकी पसलियां आदि टूटी हुई है। संभवत: चट्टान आदि से टकराने के कारण चोटिल हुआ है। इधर तरमोली के जंगल में गुलदार का शव मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं। जंगल में गांव के लोग लकड़ी तथा घास आदि लेने जाते हैं।
Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp