- मतदाताओं को जागरूक करने विधानसभा में पांच जगहों में लगाए है सेल्फी प्वाइंट
बागेश्वर : मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप टीम लगातार विधानसभा में अलग-अलग गतिविधियां कर रही है। और मतदाताओं को ध्यान भी आकर्षित कर रही है। स्वीप टीम द्वारा विधानसभा के बागेश्वर और गरुड़ में वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया था। वही अब स्वीप टीम ने कुमाऊनी संस्कृति पर आधारित सेल्फी स्टेंड का निर्माण किया है। सेल्फी स्टेंड के निर्माण मिलिंद बिष्ट और राजेश्वरी कार्की ने किया है। सेल्फी स्टेंड में “मी छूँ जागरूक मतदाता” और “हम ले करूँन वोट” का सन्देश भी दिया है। जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। स्वीप टीम के सेल्फी स्टेंड पर सेल्फी लेने को हर सेल्फी स्टेंड में भारी भीड़ उमड़ रही है। सेल्फी स्टेंड में स्थानीय परिवेश देख लोग खासा प्रभावित हो रहे है।
सहायक नोडल अधिकारी स्वीप आलोक पांडेय और स्वीप के गरुड़ ब्लाक प्रभारी उमेश जोशी ने बताया कि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पांच चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन सेल्फी स्टेंड लगाए जा रहे है हर दिन जगह भी बदली जा रही है जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया का जनता पर विशेष प्रभाव है। लोगों के सोशल मीडिया पर जागरूकता सेल्फी को देखकर मतदाता प्रभावित भी होंगे।