जनपद बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई एवं निर्वाचन प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का तीसरा एवं अंतिम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ, जिसमें कार्मिकों को मतगणना टेबल आवंटित की गईं।
जनपद के तीनों विकासखंडों में कुल 52 मतगणना टेबलें स्थापित की गई हैं — बागेश्वर में 24 तथा कपकोट और गरुड़ विकासखंडों में 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक के साथ चार मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल, नोडल अधिकारी (कार्मिक) संगीता आर्या सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
