लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आईएएस अधिकारी प्रियंका कुमारी को जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
डिग्री कालेज बागेश्वर में बनाए गए मतगणना केन्द्र में जिले की बागेश्वर और कपकोट विधान सभा सीट के लिए प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। इससे पहले प्रातः 7.30 बजे ईवीएम स्ट्रॉंग रूम खोले जाएंगे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबिलें लगाई गई हैं। हर गणना टेबिल पर एक मतगणना सुपरवाईजर, एक मतगणना सहायक एवं एक माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।