बागेश्वर: रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती की अध्यक्षता में समिति की कोर कमेटी बैठक हुई। बैठक में समिति के भवन के लिए बन रही सड़क के निर्माण की धीमी गति पर रोष जताया। भवन के समीप पार्किंग स्थल का निर्माण कराने पर भी विचार किया गया।
चेयरमैन जगाती ने कहा कि रेडक्रॉस हर साल मानसून काल में आपदा प्रभावित परिवारों को तिरपाल, कंबल, बर्तन आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराती है। अपना भवन होने के बाद आपदा राहत सामग्री को रखने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने लोनिवि से बार-बार शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि रेडक्रॉस भवन का जल्द ही उद्घाटन किया जाना है। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन से सड़क का काम तेजी से करवाने की मांग पुरजोर तरीके से की जाएगी। संचालन करते हुए जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि मानसून काल में वितरण के लिए राहत सामग्री जल्द पहुंच जाएगी। प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक ने प्रदेश से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए स्वयंसेवियों से आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए सक्रियता से कार्य करने की अपील की। बैठक में कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी, आरपी कांडपाल, हिमांशु जोशी, आतिर असर तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।