logo

कुली बेगार आंदोलन को नाटक के माध्यम से किया जीवंत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार में पांच दिनी थियेटर इन एजुकेशन कार्यशाला के समापन पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने 100 साल पहले अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ हुई कुली बेगार आंदोलन की यादों को जीवंत कर दर्शकों को झकझोर दिया। मशहूर रंगकर्मी जहूर आलम के निर्देशन तथा राज्य गीत लेखक हेमंत बिष्ट के संचालन में कुली बेगार का नाटक संपन्न हुआ। नई शिक्षा नीति के तहत बागेश्वर में थिएटर इन एजुकेशन की कार्यशाला में डीएलएड के समस्त प्रशिक्षुओं को नाट्य कला के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की नई विधि में पारंगत किया गया। समापन दिवस पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कुली बेगार आंदोलन पर आधारित नाटक का मंचन किया। मशहूर रंगकर्मी जहूर आलम के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने उम्दा अभिनय करते हुए 100 साल पहले हुई कुली बेगार आंदोलन की यादों को जीवंत कर दिया।
रंगकर्मी तथा नाट्य संस्था युगमंच नैनीताल के निदेशक जहूर आलम ने कहा कि पांच दिन के प्रशिक्षण में शिक्षकों को अब हर कक्षा तक नाट्य कला को सीखने सिखाने की एक विधा के रूप में ले जाना है। प्रशिक्षण देने आए नैनीताल के रंगकर्मियों ने अभिनय कर रहे प्रशिक्षुओं की सराहना कर हौसला बढ़ाया। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने थियेटर और नाटक के माध्यम से शिक्षा की बेहतरी के लिए किए जाने वाले नवाचारों की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कुली बेगार के महत्व पर नाटक मंचन किया। राष्ट्रपति पुरूष्कार से सम्मानित लेखक, राज्य गीत लेखक, कवि और प्रसिद्ध उद्घोषक हेंमत बिष्ट ने कहा कि थिएटर जीवन कला के साथ सजीवता और मानवता से जुड़ी विधा है। 1921 में बागेश्वर में उत्तरायणी में आम जनता द्वारा कुली-बेगार का अहिंसक आन्दोलन किया गया। इस आन्दोलन का नेतृत्व बद्री दत्त पाण्डे ने किया। इस आन्दोलन का उद्देश्य कुली बेगार प्रथा बन्द कराना था। इस आंदोलन से प्रभावित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसे रक्तहीन क्रांति का नाम दिया। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कुली बेगार नाटक में सूत्रधारों की भूमिका निभाते हुए आजादी के इस प्रमुख आंदोलन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नवीन बेगाना, मनोज कुमार, संजय कुमार, गोपाल बोरा, पंकज पांडेय, वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा, मोहन जोशी, हरिमोहन ऐठानी,कैलाश प्रकाश चंदोला, रवि जोशी,डॉ शैलेन्द्र धपोला,भैरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp