logo

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

खबर शेयर करें -

अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर नाराजगी जताई। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जिले में लगातार जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली के समीप गांधी चौक के पास सत्याग्रह आंदोलन चलाया। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस योजना से देश की सुरक्षा व युवाओं का भविष्य संकट में चला जाएगा। दो साल से फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवा भी इससे निराश हैं। केंद्र सरकार को किसान बिल की तर्ज पर इसे वापस लेना होगा। कांग्रेस इसके विरोध में धरना प्रदर्शन व आंदोलन जारी रखेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, गीता रावल, सुनीता टम्टा, इंदिरा जोशी, रंजीत दास, भूपेश खेतवाल, कमला जोशी, कंचन साह, महेश पंत आदि मौजूद रहे।

वही कपकोट में भी अग्निपथ योजना वापस लेने और पूर्व में सेना भर्ती के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराने की मांग को कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में सत्याग्रह किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ने सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को आहत कयिि है। सरकार नौजवानों के विरोध के बावजूद योजना लागू करने पर तुली है। कहा कि पूर्व में ‌भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं की लिखित परीक्षा नहीं कराकर उनके सपनों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सरकार तानाशाही पर उतर आई है। युवाओं और देशवासियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी मजबूती से युवाओं के साथ खड़ी है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, प्रवीण ऐठानी, दीपक ऐठानी, चामू देवली, कमलेश गढ़िया आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp