बागेश्वर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास में जो काम किया है उसे कतई नहीं भुलाया जा सकता है। उन्हीं के कामों से उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, कुंदन गिरी, रवि कोश्यारी, मुन्ना पांडेय, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कवि जोशी, दिव्यांशु कुमार, जयदीप कुमार, गोकुल परिहार, सुनील पांडेय आदि मौजूद रहे।
