कपकोट ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पिंडारी मार्ग पर नगर पंचायत कपकोट में प्रस्तावित एनएच 109 के पर बन रही पार्किग निर्माण पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। जिसे रोका जाना जरूरी है।
उपजिलाधिकारी को कांग्रेस ने ज्ञापन दिया। कहा कि नगर पंचायत कपकोट में एक करोड़ 25 लाख, 67 हजार रुपये से पार्किंग का निर्माण हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के चौड़ीकरण में तमाम निर्मित इकाइयां ध्वस्त होनी हैं। जिसकी परिधि में उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत पार्किंग भी आनी है। वर्तमान में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी बीआरओ ने पार्किंग निर्माण को अनुपयोगी बताया है। निर्माण कार्य पर रोकने को कहा है। नोटिस भी दिए हैं। लेकिन पार्किंग का निर्माण नहीं रोका गया है। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो चौड़ीकरण में उसका हटना तय है। जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग होने पर उसकी वसूली संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों से की जाए। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष दीपक गढ़िया, निवर्तमान नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, गोविंद ऐठानी, राजेंद्र प्रसाद, हरीश गढ़िया, खुशाल सिंह, संदीप रावत आदि उपस्थित थे।