logo

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने झूला पुल खोलने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किया लोनिवि कार्यालय में किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : सरयू नदी में झूला पुल खोलने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस एक बार फिर मुखर हो गई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को गभीतरता से नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। विभाग पर क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोनिवि के ईई कार्यालय में पहुंचे। यहां नारोबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मेहनरबूंगा, त्यूनरा बायपास में आज तक डामरीकरण नहीं हो पाया है। मंडलसेरा स्थित आर्मी कैंटीन से लेकर विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल तक बनी सड़क का चौड़ीकरण कार्य बंद है। झूला पुल एक महीने से बंद है। सरयू तथा गोमती नदी पर बने पुलों की मरम्मत नहीं हो पाई है। इन पुलों पर दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। केमू स्टेशन से लेकर एसबीआई तिराहे तक नाली लिर्माण कार्य बंद है। गांधी आश्रम के पास कल्मठ कई महीनो से बंद है। इससे नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन ईई को सौंपा। जल्द समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर कुंदन गिरी, संस्कार भारती, संजय जोशी, जयदीप कुमार, चंदन कोरंगा तथ गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  परिवार और समाज को अंधकार की और ले जा रहा है नशा- एडवोकेट ललित जोशी
Share on whatsapp