logo

उद्यान विभाग समेत विभिन्न विभागों में कथित घोटालों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं किया पुतला दहन

खबर शेयर करें -

उद्यान विभाग समेत विभिन्न विभागों में कथित घोटालों के विरोध में कांग्रेस एक बार फिर मुखर हो गई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई पर मंत्री ऐश कर रहे हैं। प्रदेश सराकर पूरी तरह भ्रष्टाचार की आकंठा में डूबी हुई है।


कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। जांच के नाम पर सरकार लीपापोती कर रही है। उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश उच्च न्यायालय ने दिए हैं। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इसके अलावा भी सभी विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सराकर आंख मूंदकर बैठी है, लेकिन कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप नहीं रहेगी। दोषियों से इस्तीफा भी मांगा है। इस मौके पर कवि जोशी, गौरव परिहार, रमेश भंडारी, संजय आर्य, मनमोहन चौधरी, भीम कुमार, ललित गोस्वामी, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।

Ad
Share on whatsapp