logo

बागेश्वर में कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया याद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एकत्रित होकर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश के शहीदों को याद किया। इस मौके पर संगठन महामंत्री कवि जोशी ने कहा कि अगस्त क्रांति की लड़ाई में गांधी जी ने करो या मरो का नारा देखकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत की युवाओं का आहवहान किया था यही वजह है कि इसे भारत छोड़ो आंदोलन भी कहते हैं इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई। उन्होने कहा कि उनके साथ मजदूर युनियन के कई कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार द्वारा बनाये जा रहे मजदूर विरोधी कानून का भी विरोध किया जा रहा है । उन्होने कहा कि केन्द्र की भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार देष को जाति धर्म के नाम पर बाटने का काम कर रही है जबकि हर जाति धर्म के लोग कांग्रेस के साथ है। उन्होने कहा कि कांग्रेस देषहित की लडाई हमेषा लडती रहेगी।
उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश की आजादी के लिए नौ अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की गई थी। जिसमें देश के लाखों लोगों ने भाग लिया और देश को आजाद कराया। इस मौके पर सभी लोगो ने देश की आजादी के लिये शहीद हुए शहीदों को भी याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र टंगड़िया, राजेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया
Share on whatsapp